दुनिया की बड़ी बैंक लॉन्च करेंगी अपना क्रिप्टो कॉइन

दुनिया की बड़ी बैंक लॉन्च करेंगी अपना क्रिप्टो कॉइन

JPMorgan दुनिया की बड़ी बैंकों में से एक है, जो जल्दी ही अपना खुद का स्टेबलकॉइन ये यूं कहें क्रिप्टो कॉइन लांच करने वाली है। कइ रिपोर्ट का यह मनना है कि यह कॉइन कॉइनबेस के द्वारा लांच की गई ब्लॉकचैन बेस ब्लॉकचेन जो की एक लेयर 2 ब्लॉकचेन है, पर बनाया जायेगा। इस स्टेवलकॉइन का नाम JPMD रखा जायेगा।

बैंक ने यह डिसाइड किया है कि इस स्टेबलकॉइन की पहली ट्रान्जेक्सन Chase wallet के माध्यम से की जायेगी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इन्सीट्यूसनल इन्वेस्टर को इस कॉइन के माध्यम से स्टेबलकॉइन का अल्टरनेटिव देना चाहंती है। लेकिन अभी ये नहीं बताया गया है कि ये कॉइन स्टेबलकॉइन की तरह ही यूज होगा या इसकी और भी फ्कंसनलेटी होंगी।

बेस ब्लकॉचेन के ऑफिशियल एक्स पेज पर ये शेयर किया गया कि पैसे अब दिनों में नहीं सेकडों में ट्रांसफर किये जायेंगे। इसलिए कर्मशियल बैंक अब जल्दी ऑनचेन आने वाली हैं। Bloomberg Report के अनुसार JPMD टोकन एक पर्मीशन्ड डिपोजिट टोकन होगा जो कमर्शियल बैंक की होल्डिंगस् को रिप्रिजेंट करेगा। अभी ये पायलट प्रोग्राम कुछ महीनों तक चलेगा जिसमें बैंक के इन्वेस्टर ही पार्टिशिपेट कर पायेेंगे।

kinexys के को हेड ने CNBC को बताया है कि अधिकत्तर इन्सटीट्यूट JPMD को ऑनचेन B2B ट्रांजेक्सन के लिए कर पायेंगे। अभी एक सर्वे में ऐसा पाया गया कि अधिकत्तर लोग स्टेबलकॉइन का इस्तेमाल B2B ट्रांजेक्सन करने के लिये करते हैं। कंपनी ने JPMD के लिए U.S. Patent and Trademark ऑफिस में 15 जून को एप्लीकेशन भी भरी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *