एक नई खबर आई है क्रिप्टोकरंसी मार्केट में, कॉयनबेस जो की एक बहुत बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है उसने हाल ही में OKX औ Bybit क्रिप्टो एक्सचेंज को फॉलो करते हुए यूरोपीयन कंट्री में MiCA लाइसेंस को हासिल कर लिया है। जिससे कि वह अब यूरोप के 27 स्टेटस में अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सकेगा।
यूरोप में अपनी सर्विस देने के लिए MiCA लाइसेंस बहुत जरूरी है। इस लाइसेंस को पहले कुछ और क्रिप्टो एक्सचेंज भी हासिल कर चुके हैं जिसमें Bybit, gemini, OKX और crypto.com का नाम शामिल है।
इससे कॉयनबेस के शेयर्स में भी आपको उछाल दखने को मिलेगा और साथ ही कॉयनबेस की ब्लॉकचेन बेस नेटवर्क का जो क्रिप्टो कॉइन है, बेस उसकी कीमत में भी आपको उछाल देखने को मिल सकता है। जब यह अपनी सर्विस यूरोप में देना शुरू करेंगे, तो इससे उनके कॉइन में भी काफी इन्वेस्ट आने की संभावना है। क्योंकि उनकी बहुत सारी सर्विस बेस कॉइन में य़ूज करने पर डिस्काउंटेड प्राइस में मिल सकती हैं।
यह आर्टिकल लिखते समय कॉयनबेस ग्लोबल की शेयर की कीमत 304 डॉलर चल रही है, जो की 8.72% उछाल पर है वहीं अगर बेस कॉइन की बात करें तो बेस कॉइन की कीमत 0.0529$ पर चल रही है जो की 2.30% डाउन है।