Affiliate Link Share करने के लिए 5 Best Social Media Platforms"

Affiliate Link Share करने के लिए 5 Best Social Media Platforms”

Affiliate Marketing सबसे अच्छा और सीधा तरीका है सोशल मीडिया से पैसे कमाने का। आपको सिर्फ इतना करना है कि एक Affiliate platform से रजिस्टर करना है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उस लिंक को प्लेस करना है। अब बस आपको टारगेटिड ऑडियन्स के लिए कंटेंट क्रियेट करना है। ऑडियन्स आपके कंटेंट को देखकर आपके दिये गये लिंक से प्रोड्क्ट खरीदेगी और आप पैसे कमायेंगे। हम इस आर्टिकल में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की चर्चा करेंगें जिन पर आप एफिलियेट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

Instagram

इस प्लेटफॉर्म पर आजकल प्रत्येक उम्र की ऑडियेन्स आपको देखने को मिल जायेगी। मतलब आप इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी उम्र के और किसी भी सेगमेंट की ऑडियन्स को टारगेट करके कॉन्टेंट क्रियेट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर प्रत्येक महीने का ट्रैफिक 5.9 बिलियन है। जिसमें अमेरिका का ट्रेफिक 10% है और भारत का 5% मतलब इतनी ऑडियन्स है आपके पास अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए। अब बात आती है कि आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर Affiliate link कैसे लगायेंगे। इंस्टाग्राम पर आप दो तरह से affiliate link लगा सकते हैं।

नम्बर एक:- स्टोरी में लिंक स्टीकर का इस्तेमाल करके। इसको वही लोग क्लिक कर सकते हैं जो आपकी स्टोरी देखेंगे।
नम्बर दो:- आप अपने प्रोफाइल के बायो में लिंक लगा सकते हैं। इस लिंक को कोई भी जो आपकी प्रोफाइल विजिट कर रहा है क्लिक कर सकता है।

Pinterest

ये थोड़ा अलग तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर प्रत्येक महीने 84 से 85 मिलियन लोग आते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 75% लोग भारतीय हैं। इस पर कॉन्टेंट पिन के रुप में डाला जाता है। पिन पर आप वीडियो या फोटो को शेयर कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा फीचर है कि आप हर एक पिन पर अलग लिंक लगा सकते हैं। एक सर्वे के अनुसार पिनटेरस्ट पर लगभग 85% लोग सीधे पिन से प्रोडक्ट खरीद लेते हैं। आप अपनी पिन को ऑपटिमाइज भी कर सकते हैं टाइटल और डिस्क्रिप्सन में की बर्ड्स इस्तेमाल कीजिये जिससे आपके पिन को अच्छी रीच मिल सकती है।

YouTube

इस प्लेटफॉर्म के बारे में बताने की जरुरत नहीं है आप पहले से ही इससे वाकिफ हैं। इस पर ऑडियंस की तो भरमार है। लेकिन यूट्यूब से प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अपने ऐफिलियेट लिंक से सम्बन्धित ही कॉन्टेंट बनाना पड़ेगा तभी लोग खरीदेंगे। या फिर आपके फोलोअर बहुत लोयल हैं फिर तो आप कुछ भी बेच सकते हैं। आजकल यूट्यूब पर ट्रैफिक लाने के लिये आप शोर्टस् का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook

ये बहुत ही अन्डररेटेड प्लेटफॉर्म है एफिलिएट मार्केटिंग के नजरिये से आप फेसबुक पर बहुत ही आसानी से एक ऑडियन्स टारगेटिड पेज बना सकते हैं। और इमेज औऱ वीडियो कन्टेंट के माध्यम से ऐफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। इस पर आप अपनी पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए अपने पेज पर एड्स भी चला सकते हैं। जिससे आप आसानी से ऐफिलिएट प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

Threads

इस प्लेटफॉर्म पर आज के समय में लगभग 24 मिलियन की ऑडियन्स है।. यहां पर आप Genz को टारगेट करके Affiliate Marketing कर सकते हैं। यहां की ऑडियंन्स ज्यादातर टीनऐजरस् हैं जो आगे आपके पोटेन्सियल क्लाइंट बन सकते हैं। ऐसे बहुत से Affiliate platform हैं जो टीनएजर से सम्बन्धित प्रोडक्टस और सर्विस में डील करते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *